गुरसाली में महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार ढेर !
टिहरी – गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम #गुरसाली के पास घास काटने गयी महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार अखिरकार ढेर हो गया है। विगत 12 अक्टूबर को गुरसाली के पास जंगल में घास लेने गयी घास लेने गयी नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी (55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी पर गुलदार ने हमला कर जान से मार दिया था। रविवार को करीब 6 बजे के करीब गुलदार बैरांगना के ऊपर जंगल के पास शिकारियों की गोली का निशान बना।
जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।डीएफओ नरेंद्रनगर अमित कंवर ने बताया कि रविवार को करीब सांय 6 बजे के करीब विभागीय टीम ने बैरांगना के पास आबादी वाले इलाके में गुलदार को गोलियों से ढेर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुलदार मादा है, जिसकी उम्र लगभग 6 सात साल है। उन्होंने बताया कि गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए रेंज आफिस ढांगचौरा ले जाया गया है