main slideअपराध
गुलाबी गैंग ने वाहनों को बिना टोल के निकलवाया !
विचार सूचक – फतेहपुर – ( बहुआ ) जिंदपुर टोल प्लाजा में अवैध वसूली को लेकर गुलाबी गैंग का गुस्सा फूटा l गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने कई वाहनों को बिना टोल के निकलवाया l टोल प्लाजा में कर्मियों से झड़प भी हुयी l करीब आधे घंटे तक हंगामा किया l हेमलता पटेल ने आरोप लगाया कि हाइवे पर जर्जर और क्षतिग्रस्त मार्ग है l टोल प्लाजा संचालक कंपनी कोरल एसोसिएट लिमिटेड के अवैध तरीके से टोल संचालित किया जा रहा है l कर्मचारी वाहन चालकों से अवैध तरीके से टोल शुल्क वसूलते हैं l धरना की चेतावनी देते हुए महिलाएं वापस लौट गई l इस मौके पर हेमलता पटेल, सरला सिंह, राजरानी, सरोजा, कमला देवी, रूपा,माधुरी, अनीता समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही l