main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Gujarat : पीएम ने लाभार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में बात, जाने पूरी खबर

भरूच। Gujarat : पीएम ने लाभार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में बात, जाने पूरी खबर… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने लाभार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में बात की। इसी बातचीत के दौरान पीएम की बातचीत अयूब पटेल नाम के एक लाभार्थी से भी हुई। अयूब ने पीएम को अपनी ग्लूकोमा की समस्या और बेटियों के सपनों के बारे में बताया। इसी दौरान एक क्षण ऐसा आया, जब प्रधानमंत्री मोदी खुद भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से अयूब पटेल से कहा कि अगर आपकी बेटियों को सपना पूरा करने में किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वे उन्हें बताएं।

Gujarat : जब अयूब पटेल की बेटियों का सपना सुनकर भावुक हो गए पीएम मोदी

अयूब ने अपनी बारी आने पर प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि वे ग्लूकोमा से पीडि़त हैं, लेकिन वे अपनी तीनों बेटियों को पढ़ा रहे हैं और सरकार पढ़ाई में मदद कर रही है। इसी दौरान पीएम मोदी ने जब अयूब के साथ आई उनकी बेटी आलिया से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहती है, तो उसने भावुक होते हुए कहा कि वह पिता की समस्या की वजह से आगे डाक्टर बनना चाहती है। इस घटनाक्रम के बाद खुद पीएम मोदी भी भावुक हो गए।

Gujarat : बोले- पूरा करने में जो मदद लगे मुझे बताना

उन्होंने रूंधे हुए गले से कहा, ष्बेटी ये जो तुम्हारी संवेदना है, वही तुम्हारी ताकत है। पीएम ने अयूब से कहा कि बेटियों का सपना पूरा करना और इसमें कुछ कठिनाई हो तो मुझे भी बताना। बेटियों के मन में ये विचार आना कि पिताजी की इस पीड़ा ने मुझे डाक्टर बनने की प्रेरणा दी, अयूब मैं आपका और आपकी बेटियों का विशेष अभिनंदन करता हूं।

Shri Krishna Janmabhoomi Case : चार महीनों में हो सभी अर्जियों का निपटारा….

पीएम मोदी ने इससे पहले कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी न होने के कारण, या तो वे सिर्फ कागजों पर रह जाती हैं या लोग उसका पूरा लाभ नहीं उठा पाते। पीएम ने कहा, जब सरकारी योजनाओं को पूरी तरह से क्रियान्वित किया जाएगा, तो किसी के तुष्टिकरण की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button