उत्तर प्रदेश

त्योहार और चुनाव को लेकर दिए दिशा निर्देश

 प्रयागराज(आरएनएस)पुलिस आयुक्त प्रयागराज व जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में आज आगामी चैत्र नवरात्रि, ईद- उल- फितर (ईद) के त्यौहार एवं रामनवमी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक की गयी। जिसमें सभी त्यौहार व पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए अपने कर्तव्यों का निपष्क्षता से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
जल कल एवं विद्युत विभाग को अबाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने, नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने तथा आकस्मिक सेवाओं को अलर्ट मॉड में रहने हेतु निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सुश्री श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चन्द्र एवं समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण  उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button