main slide

GST अफसरों ने की मुआवजे व सीबीआई जांच की मांग !

मंगलवार को घटना के विरोध में राज्य कर अधिकारियों के तीनों संघों ने सामूहिक फैसला कर प्रस्ताव पारित किए. इन मांगों को रखा गया –

∎ संजय की मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग. इसमें उनके द्वारा वरिष्ठ अफसर से की गई बातचीत और तनाव के संबंध में की गई बात को भी शामिल किया जाए.

∎ गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर के असंवेदनशील बयान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव.

∎ परिजनों को एक करोड रुपये मुआवजा और आश्रित को विशेष कार्याधिकारी के राजपत्रित पद पर नियुक्ति.

∎ पिछले छह माह से दिए जा रहे सभी मौखिक आदेशों और उनकी विधि मान्यता, अवकाश के दिनों में कार्यालय खुलवाने और काम करने को वि करने की जांच हो.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button