main slide
GST अफसरों ने की मुआवजे व सीबीआई जांच की मांग !

मंगलवार को घटना के विरोध में राज्य कर अधिकारियों के तीनों संघों ने सामूहिक फैसला कर प्रस्ताव पारित किए. इन मांगों को रखा गया –
∎ संजय की मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग. इसमें उनके द्वारा वरिष्ठ अफसर से की गई बातचीत और तनाव के संबंध में की गई बात को भी शामिल किया जाए.
∎ गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर के असंवेदनशील बयान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव.
∎ परिजनों को एक करोड रुपये मुआवजा और आश्रित को विशेष कार्याधिकारी के राजपत्रित पद पर नियुक्ति.
∎ पिछले छह माह से दिए जा रहे सभी मौखिक आदेशों और उनकी विधि मान्यता, अवकाश के दिनों में कार्यालय खुलवाने और काम करने को वि करने की जांच हो.