अमेरिकी देश कनाडा ( Canada) में बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव

ओटावा. कनाडा में इन दिनों भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ने की शिकायतें मिल रही है. ताजा मामले में कनाडा ( Canada) के ब्राम्प्टन शहर के एक पार्क का साइन बोर्ड तोड़ दिया गया. इस पार्क को ‘भगवत गीता’ पार्क नाम दिया गया है. भारत ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की और इसे ‘हेट क्राइम’ बताया.
कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने इस घटना की जांच कराने की मांग की है. ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, ‘हम ब्राम्प्टन के श्री भगवत गीता पार्क में हुए हेट क्राइम की निंदा करते हैं. हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से अपील करते हैं कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.’
दूसरी ओर ब्राम्प्टन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने भी इस घटना की निंदा की और कहा, ‘हमारे लिए यह घटना जीरो-टॉलरेंस वाली घटना है.’
बता दें, यह घटना उस एडवायजरी जारी होने के दस दिन बाद हुई है, जिसमें भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों से कहा गया था कि वे हर वक्त सावधानी बरतें. क्योंकि, यहां ‘हेट क्राइम’ और भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ गई हैं. कनाडा में 16 लाख भारतीय मूल और एनआरआई रहते हैं. इस साल हिंदू मंदिरों में हमले की दो घटनाएं हुई हैं. सितंबर 15 को एक मंदिर में भित्त-चित्र के साथ छेड़छाड़ की गई थी.