main slideबडी खबरेंबिहार

शादी से ठीक पहले दूल्हे के चचेरे बहनोई की सड़क हादसे में मौत,शादी की खुशी मातम में बदल गई

बिहार:बिहार के बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर में शादी से ठीक पहले दूल्हे के चचेरे बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे शादी की खुशी मातम में बदल गई। इसके बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के निवासी दिनेश महतो के बेटे मिथिलेश कुमार (27) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम मिथिलेश कुमार अपनी साइकिल से सामान खरीदने के लिए चौक पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दियाए जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिथिलेश की मौत की खबर लगते ही शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना छौड़ाही थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिर आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार के चचेरे साले दीपक कुमार की आज शादी थी। उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी ससुराल गया था। जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार मजदूरी कर घर.परिवार को चलाता था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button