प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शादी से 4 दिन पहले दूल्हा दो बच्चों की मां संग फरार

अंबाला । हरियाणा के (run away) अंबाला में मामला शहजादपुर थाना एरिया के तहत आने वाले गांव कोड़वा खुर्द का 24 वर्षीय बेटे शशि कुमार की 2 दिसंबर को शादी होनी है, लेकिन रविवार शाम 4 बजे शशि बाइक लेकर (run away) घर से फरार हो गया।

अभी उसका सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने पुलिस को देकर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है। साथ ही बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई। युवक के दोनों मोबाइल नंबर फिलहाल स्विच ऑफ है।

पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है। युवक किससे बात करता था और किसके साथ भागा। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button