सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला,जवान बाल-बाल बचे(narrow escape)

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला ये है कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया है। हालांकि इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बच गए और एक नागरिक घायल हो गया।
जापान में कोरोना वायरस ने तांडव मचाना शुरू,एक दिन में 247 लोगों की मौत
कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने मिर्जा कामिल चौक हवाल के पास सीआरपीएफ 28 बटालियन की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। दरअसल आतंकियों ने एमके चौक के भीड़भाड़ वाले इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन को निशाना बनाने की साजिश रची। लेकिन आतंकियों का निशाना चूक गया और एक स्थानीय लड़के को छर्रे लगने से मामूली चोट आई। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये जानकारी श्रीनगर पुलिस ने दी है।