छात्रों द्वारा लालची लकड़हारा नामक नाटक !
आज उच्च प्राथमिक विद्यालय, ददरिया, क्षेत्र – बड़ोखर खुर्द, बांदा में छात्र सम्मान कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी श्री दिनेश बाबू जी बांदा का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ, जिसमें मां सरस्वती का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, बैज अलंकरण एवम मंचासीन सभी का बैज अलंकरण कर अभिवादन विद्यालय के शिक्षक श्री शहादत हुसैन द्वारा किया गया, छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, छात्रों द्वारा लालची लकड़हारा नामक नाटक, प्लेनेट्स रोल कॉल पर अभिनय सभी के द्वारा सराहा गया। उक्त कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द श्री अनुराग मिश्रा जी का आगमन विद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य रहा।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अभिभावकों से कहा गया कि बच्चे को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और उसकी प्रगति के विषय में शिक्षकों से जानकारी लें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों की प्रशंसा मुख्य अतिथि द्वारा की गई, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नंदिता चौहान द्वारा लाए गए स्वेटर, कैप, मोजे का वितरण मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कराया गया, समापन में डॉ. नंदिता चौहान द्वारा मुख्य अतिथि श्री दिनेश बाबू महोदय और बीईओ श्री अनुराग मिश्रा जी को स्मृति चिह्न देते हुए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में यूपीपीएसएस की पदाधिकारी श्रीमती अंजना अवस्थी, संकुल शिक्षक श्री बी एल यादव, शिक्षक गुरु प्रसाद पाल, सिराजुद्दीन, निशा अवस्थी, शहादत हुसैन रहे। पत्रकार संजय निगम जी की उपस्थिति सराहनीय रही। मंच का सफल संचालन ददरिया के श्री जितेन्द्र द्वारा किया गया।