वेलेंटाइन्स डे पर दादाजी (Grandfather )ने दिया ऐसा उपहार कि दादी बोल पड़ीं, ‘आई लव यू’
नई दिल्ली: वेलेंटाइन्स डे, आमतौर पर इसे युवाओं से जोड़ कर देखा जाता है। लेकिन बदलते जमाने में अब इसे दादा-दादी भी मनाने लगे हैं। पिछले दिनों ही एक वीडियो खूब वायरल हुआ है। इसमें एक बूढ़े दादा और दादी एक खेत में दिख रहे हैं। वहां दादी एक फूल देकर दादाजी को प्रपोज कर रही हैं। हम गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले एक दादाजी (Grandfather ) की कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने वेलेंटाइन्स डे पर अपनी पत्नी को ऐसा उपहार दिया कि दादी के मुंह से बरबस निकल पड़ा, ‘आई लव यू’।
कौन हैं ये दादाजी
एक सरकारी बैंक में मैनेजर की नौकरी से रिटायर होने वाले राव साहब गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं। उनका एक बेटा है जो आस्ट्रेलिया में जॉब करता है। उनका एक पोता भी है, जिनसे वह रोज वीडियो कॉल कर ढेरो बातें करते हैं। राव साहब की खासियत यह है कि वह खुद दक्षिण भारत के हैं और उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश रहने वाली से लव मैरेज (Love Marriage) किया है। वह भी 1980 के दशक में। उस समय लव मैरेज करना न सिर्फ बेहद रिस्की था, बल्कि समाज में भी आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता था। तब भी राव साहब ने ऐसा किया और उसे ताउम्र निभाया।
वेलेंटाइन्स डे पर ऐसा दिया उपहार कि..
इन्हीं दादाजी ने वेलेंटाइन्स डे पर अपनी वेलेंटाइन को ऐसा उपहार दिया कि उनके मुंह से एक बार फिर निकल पड़ा आई लव यू। राव साहब रोज देखते हैं कि उनकी पत्नी ढलती उम्र में भी घरेलू काम में लगी रहती हैं। घर-गृहस्थी के लिए अधिकतर काम के लिए मशीनी उपकरण आ गए हैं। जैसे कपड़ा धोने के लिए वाशिंग मशीन, मसाला पीसने के लिए मिक्सी, जूस निकलाने के लिए जूसर, फर्श पोछने के लिए मॉप। लेकिन झाड़ू देने की कोई मशीन नहीं आई है। इसी वजह से पत्नी को साफ-सफाई में काफी मेहनत करना पड़ता है। पिछले दिनों ही आस्ट्रेलिया से लौटे राव साहब ने वहां देखा कि झाड़ू लगाने के लिए भी इलेक्ट्रिक ब्रूम आ गया है। बस वह भारतीय बाजार में इसे ढूंढने लगे।
आखिर कर भारत में भी ढूंढ निकाला इलेक्ट्रिक ब्रूम
राव साहब ने कुछ ही दिन पहले वह कंपनी ढूंढ ली, जो इलेक्ट्रिक ब्रूम या बिजली से चलने वाला झाड़ू बनाती है। दरअसल यह झाड़ू धूल और कचरे को फैलाती नहीं बल्कि खुद में समेट लेती है। जबकि परंरपरागत झाड़ू से कचरा तो समेटा जा सकता है लकिन धूल पूरे कमरे में फैलती है। खास कर डस्ट का माइन्यूट पार्टिकल तो फैल कर दीवार पर, दरवाजों पर पंखों पर, सब जगह बैठ जाता है। राव साहब ने अपनी वेलेंटाइन को जो इलेक्ट्रिक ब्रूम गिफ्ट किया, उसमें धूल फैलती नहीं बल्कि वैक्यूम से खींची जाती है। फिर क्या था, एक बार फिर से दादी मुंह से बरबस निकल पड़ा आई लव यू।पिछले दिनों ही एक बुजुर्ग जोड़े का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में खेत में काम कर रही दादी ने जिस ढंग से दादा को प्रपोज किया है, वह बहुत ही दिल छूने वाला नजारा है। हालांकि अंतिम में जो होता है, वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। महज कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़ा जोड़ा किसी खेत में काम कर रहा होता है। उनके पास में एक स्त्री भी खड़ी होती है। पास में एक शख्स की आवाज आती है, जो की दादी को दादा जी को प्रपोज करने के लिए कहता है। दादी हंसती रहती हैं। उनके हाथ में प्यारा सा फूल होता है। शख्स के कहने पर दादी दादाजी के हाथ फूल थमाते हुए बड़े ही प्यार से कहती हैं कि आई लव यू रे। वहीं, दादा जी यह फूल पाते ही खुशी से गदगद हो जाते हैं हालांकि लज्जा के मारे उनका चेहरा लाल हो जाता है और वह दादी को प्यार से छेड़ने लगते हैं। उनका हाथ सामने से हटा देते हैं। फ्रेम के अंत में सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
लोगों को पसंद आ रहा है यह वीडियो
दादा-दादी का यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया के लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग बोल रहे हैं कि जीवन में यदि प्यार हो तो इसी तरह बरकरार रहना चाहिए। उम्र चाहे कितनी भी हो जाए, अपने पार्टनर के लिए प्यार हमेशा होना चाहिए।