रुद्राभिषेक के साथ बाबा महादेव का किया भव्य श्रृंगार !

किशनी – सावन के पांचवे सोमवार को शिवालयों में सुबह से शाम तक घण्टों के स्वर के साथ ओम नम शिवाय के स्वर गुंजायमान होते रहे।रुद्राभिषेक के साथ शिवालयों में भव्य श्रृंगार भी किया गया,सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना का विशेष महत्व है इस बार पुरुषोत्तम मास के चलते सावन का महीना दो माह का हो गया है, ऐसे में आठ सोमवार सावन के महीने में पड़ रहे है,सावन के पांचवे सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक शिव मंदिरों में पूजा आराधना को लेकर भक्तो का ताता लगा रहा,नगर के सिद्धपीठ बाईपास शिवन्दिर,थाने के सामने सिद्धपीठ रुस्तमेश्वर नाथ शिव मंदिर,सिद्धेश्वर नाथ मंदिर,साई मंदिर,सोहम आश्रम,आदि पर भक्तो की भीड़ ने पहुंचकर भव्य शंगार कर पूजा पाठ की,नगर से दस किलो मीटर दूर ग्राम सरसईनाबर में स्थित हजारी महादेव मंदिर पर गंगा जी घाट से कांवर भरकर लाए और रुद्राभिषेक किया और गंगाजल अर्पण किया।सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मंदिरो का निरीक्षण करते रहे।
फोटो-