उत्तर प्रदेश
अरसारा के ग्राम पंचायत सचिवालय का हुआ उदघाटन

किशनी:गुरुवार को अरसारा में ग्राम पंचायत सचिवालय का पूर्व कैबिनेट मंत्री व भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री व पैक्सपेड चेयरमैन प्रेम सिंह शाक्य ने उदघाटन किया।उन्होंने कहाकि बेहतरीन सचिवालय बनवाने के लिये रमाशंकर तिवारी बधाई के पात्र हैं।सचिवालय बनने से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक कागजात मिल जाया करेंगे।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी,पीसीएफ डायरेक्टर अनुराग पांडे,अरविंद तोमर,जिला पंचायत सदस्य जीतू सिसौदिया,आलोक अग्निहोत्री,विनोद चतुर्वेदी,शिवानू चौहान,रवि गौर,प्रधान अमित दिवाकर,सचिव बिजेंद्र सिंह,रनवीर शाक्य,नरेंद्र यादव,अनुज तिवारी,अमित गोस्वामी,अजय पांडे,राजेश मिश्रा,अम्बिकेश तिवारी,अतुल तिवारी,सक्षम तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।