बाड़मेर में ड्रग्स तस्करी करते सरकारी टीचर गिरफ्तार(Government teacher )

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा (पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक निलंबित सरकारी शिक्षक(Government teacher ) समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक करोड़ कीमत की मार्फिन और अवैध हथियार बरामद किये गये हैं. पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान की सीमा से लगती बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चौहटन थाना इलाके के धनाऊ सरहद पर अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक चौहटन पुलिस को मुखबिर के जरिए इतला मिली थी कि धनाऊ-धोरीमना फांटा के पास कुछ लोग मार्फिन की सप्लाई देने आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर सुरेश विश्नोई निवासी जूनी नगर, ओमप्रकाश उर्फ बजरंग विश्नोई निवासी लूणवा चारणान, मूलाराम विश्नोई निवासी रावली नाड़ी और सुरेश निवासी वोढ़ा करड़ा को दबोच लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किलोग्राम मार्फिन, एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद कर जब्त की है.
रीट में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था सरकारी टीचर
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करड़ा निवासी सुरेश कुमार सरकारी टीचर है. वह रीट भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था. उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था. वह अभी निलंबित ही चल रहा है. वह अपने 3 अन्य साथियों के साथ सरहदी इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी करने आया था. लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया. जब्त मार्फिन की कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
आरोपियों के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं
चौहटन पुलिस उपाधीक्षक धर्मेद्र डूकिया ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में चौहटन थानाधिकारी भुटाराम और जिला विशेष शाखा की टीम का अहम रोल रहा है. चारों आरोपियों से मार्फिन की खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं अवैध हथियारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. ओमप्रकाश के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी तथा लूट और मूलाराम के खिलाफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले दर्ज हैं. वहीं सुरेश कुमार के विरुद्ध रीट भर्ती परीक्षा में नकल करने का प्रकरण दर्ज है. उसमें वह निलंबित चल रहा है.