‘सरकार आर्यन खान को मुआवजा दे’, शाहरुख खान के बेटे के सपोर्ट में उतरे केआरके
किंग खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में नार्कोटेक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते मंगववार को अपनी रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार करीब 7-8 अधिकारियों की भूमिका सामने आई है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उनपर कार्रवाई होगी। इस मामले पर अब बॉलीवुड के क्रिटिक केआरके का भी बयान सामने आया है। केआरके ने आर्यन खान का सपोर्ट किया है।
बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू और सितारों के बारे में आलोचनात्मक बातें करने वाले केआरके अब आर्यन खान के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने लिखा है एनसीबी की आंतरिक जांच के अनुसार केआरके को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। इसलिए अब हर मीडिया हाउस को आर्यन खान से माफी मांगनी चाहिए। यहां तक कि आर्यन को बिना किसी अपराध के 28 दिनों तक जेल में रखने के लिए मुआवजा देना चाहिए। अब केआरके के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर कमेंटेस कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी तो अच्छी बात कर लेते हो’। एक अन्य यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिक्र करते हुए केआरके से सवाल किया। उन्होंने लिखा, ‘रिया चक्रवर्ती के खिलाफ झूठे आरोपों और मीडिया के निशान के बारे में क्या?’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘अपने आप को अपने काम में व्यस्त रखो और सरकारी मामलों में कभी भी अपनी टांग मत अड़ाओ। बस एक सलाह है’।
बता दें कि एनसीबी ने पिछले साल यानि अक्टूबर 2021 में मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी की थी। जिसमें आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान समेत उनके दोस्त मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आर्यन खान के खिलाफ कई धाराएं लगाई गई थीं। हालांकि कोई पुख्ता सबूत न मिलने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया था।