उत्तर प्रदेशप्रयागराज

रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का तोहफा

प्रयागराज । आज (gift) और कल महिलाएं सरकारी बसों में फ्री यात्रा करेंगी। रक्षाबंधन को देखते हुए सरकार की ओर से सभी बहनों को यह तोहफा (gift) दिया गया है। हर बार 24 घंटे के लिए बसों में फ्री किया जाता रहा है लेकिन इस बार 48 घंटे के लिए महिलाओं को फ्री यात्रा करने की सहूलियत दी गई है।

भाई बहन के पर्व रक्षाबंधन को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से बसों के संचालन में विस्तार किया गया है। प्रयागराज से विभिन्न शहरों को जाने वाली 650 बसों के 134 ट्रिप बढ़ाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक बसें राजधानी लखनऊ के लिए चलाई जाएंगी।

10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक महिलांए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। प्रदेश सरकार के आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से यह घोषणा की गई है। गुरुवार सुबह से महिलाएं बसों में इसका लाभ ले रही हैं।

लखनऊ रूट पर 34 अतिरिक्त ट्रिप, अयोध्या 20 ट्रिप, कानपुर मार्ग पर 24 अतिरिक्त ट्रिप, वाराणसी रूट पर 24 ट्रिप, जौनपुर-गोरखपुर यट पर 26 अतिरिक्त ट्रिप, मीरजापुर रूट पर 10 और प्रयागराज से बांदा रूट पर 10 अतिरिक्त ट्रिप का संचालन होना है। सिविल लाइंस बस स्टैंड के ARM सीबी राम ने बताया कि यह व्यवस्था 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच लागू होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button