उत्तर प्रदेश

निरन्तर विकास कार्य कर रही सरकार : गिरीश यादव, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार !

जौनपुर – : प्रदेश के युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा है कि सरकार निरन्तर विकास कार्य और जनकल्याण कारी योजनाओं को बिना भेद भाव के संचालित कर रही है। प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है, जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें। आज पत्रकारों को बताया कि .मै अपने क्षेत्र के विकास हेतु निरन्तर संकल्प के साथ कार्य कर रहा हूं। भारत सरकार द्वारा मेरे विधानसभा में मडियाहूँ रोड पर सिटी स्टेशन के करीब रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ तथा जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण स्वीकृत, नईगंज रेलवे क्रांसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी लागत लगभग 100-100 करोड़ है।
नगर में गोमती नदी पर शास्त्री पुल के समानान्तर एक और पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे अजमगढ़-प्रयाग फोर लेन पर आवागमन निर्वाध रूप् से रहे लागत लगभग 27 करोड 3. जौनपुर नगर में नमामि गंगे से गोमती नदी पर विन्धयावासिनी घाट से हनुमान घाट होते. हुए सद्भावना पुल तक पक्के घाट रिवर फन्ट का निर्माण लागत लगभग 950 करोड है। अपनी विधानसभा में स्थित आई०टी०आई० में 6 नये ट्रेड की पढ़ाई स्वीकृत कराया गया तथा महिलाओं के लिये भी पढ़ाई प्रारम्भ कराया।

जौनपुर से मिर्जापुर तक मेरे पत्र पर 4 लेन कार्य निर्माण प्रारम्भ। खेतासराय दीदारगंज होते हुए सरायमीर मार्ग में 7 किमी0 चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का कार्य कराया गया 13.07 करोड़। मल्हनी कोइरीडीहा इटौरी जमुहाई मार्ग में 13 किमी0 16.44 करोड़ । 8. लुम्ब्बनी दुधी मार्ग में 49 किमी0 चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण लागत 13622.84 लाख 9. जौनपुर- शाहगंज मार्ग जो 2017 के पहले जर्जर अवस्था में थी उसका निर्माण कराया और इसे वर्तमान में शाहगंज- अकबरपुर तक 4 लेन के लिये पास कराया। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की संख्या 6046 प्रधानमंत्री आवास शहरी की संख्या 20041 है। उन्होने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में तीन बड़ी सड़कों का चैड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कराया, जिसमें कुत्तूपुर कोठवार जंगीपुर इटौरी खलीलपुर कयार तक लगभग 12 किमी0, करंजाकला बाजार से पूर्वांचल विश्वविद्यालय होते हुए भकुरा मोड, अंतरही- जमुहाई -गरेटी लगभग 16 किमी0, जपटापुर- पोटरिया गभिरन मुबारकपुर- गौसपुर लगभग 16 किमी० बनवाया, तथा पाँच सड़के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत 65.3 किमी० बनवाया, 18 छोटे पुलों का निर्माण नालों पर कराया। 3. कलीबाबाद से प्यारेपुर तक गोमती नदी पर राज्य सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है- लागत लगभग गोमती नदी पर पीपे का पुल जौनपुर नगर में अंचला देवी घाट से मियाँपुर तक बन गया है। गोमती नदी पर ही पीपे का पुल- गठाना से मुबारकपुर तक बन गया है जौनपुर नगर में गोमती नदी पर ही पीपे का पुल- बदलापुर पड़ाव से तूतीपुर तक प्रस्तावित है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, डा0 राम सूरत मौर्य आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button