main slideराष्ट्रीय

सरकार का ऐलान- मई 2021 से पहले नहीं होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

मुबंई महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के कारण मई 2021 से पहले नहीं होंगी। गायकवाड़ ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति लंबी चलने की आशंका है। हमने सिलेबस पूरा कराने और परीक्षा कराने के मुद्दे पर चर्चा की है। गायकवाड़ ने कहा कि ‘महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्डश् मई से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर भी चर्चा की है कि कितना पाठ्यक्रम छोड़ा जा सकता है ताकि शिक्षक शेष हिस्से को पूरा कर सकें। हमें पाठ्यक्रम के कम से 25 प्रतिशत में कटौती करनी होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button