बडी खबरें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की सरकार जल्दी कर सकती हैं घोषणा
UP:आज भी देश में कई किसान कर्ज का सहारा लेकर खेती करते हैं। वहीं अगर उपज ठीक समय पर तैयार नहीं होती है। इस स्थिति में उनके ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। सरकार ने 14वीं किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार मई या जून महीने में 14वीं किस्त के पैसे देश के करोड़ों किसानों के खाते में जारी कर सकती है।