व्यापार
शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत: 60,000 के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
नई दिल्ली। शेयर बाजार की आज शुक्रवार को अच्छी शुरुआत रही। सेंसेक्स 303.23 प्वाइंट तेजी के साथ 59,991.45 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 96.55 अंक बढ़कर 17,895.30 पर खुला। बीएसई पर सबसे अधिक इंडसइंड बैंक के शेयर 3.24प्रतिशत की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक गिरावट महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भारती एयरटेल के शेयर में हैं।