शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा 48 लाख का सोना
जयपुर । राजस्थान (reached up) से खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के लिए कस्टम अधिकारियों के शिकंजे में आए तस्कर ने गैंग ने ट्रॉली बैग से 48 लाख 46 हजार का गोल्ड (reached up) पकड़ा है। गोल्ड लाने की सूचना मिलने से यात्री अपने ट्रॉली बैग में 872 ग्राम सोना तार के रूप में लाया था।
http://अफगानिस्तान का दौरा करेगा पाकिस्तानी मौलवी प्रतिनिधिमंडल
जयपुर पहुंचने पर युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ में यात्री ने खुद के पास किसी भी प्रकार का गोल्ड होने से मना किया। कस्टम अधिकारियों ने बैग स्कैन किया तो गोल्ड होने की पुष्टि के दौरान 872 ग्राम गोल्ड मिला।
http://यूक्रेन उर्जा प्रणालियों को निशाना बनाते हुए दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च
आरोपी तस्कर स्पीकर में 3 किलो 495 ग्राम गोल्ड छिपा कर जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद किया गया। आरोपी लंबे समय से गल्फ देशों में नौकरी कर रहा है। अधिकारियों ने ऑपरेशन में यात्री से 254 ग्राम गोल्ड बिस्किट की शेप में गोल्ड बरामद किया। इसकी बाजार कीमत 14 लाख रुपए बताई गई।