अपराध
दुबई से इंडिया तक सोने की तस्करी का पर्दाफाश !
बेंगलुरु : – दुबई से इंडिया तक सोने की तस्करी का पर्दाफाश, अभिनेत्री रान्या राव,तारुण राजू पर तस्करी का आरोप, डीआरआई की अबतक की जांच में बड़ा खुलासा हुआ, अभिनेत्री रान्या राव ‘वीरा डायमंड्स’ कंपनी की मालिक थी, जो दुबई से भारत में अवैध तरीके से सोना लाती थी,
तारुण राजू,मशहूर होटल व्यवसायी का पोता गिरफ्तार, 27 बार भारत आ चुकी थी अभिनेत्री रान्या राव, दुबई से गोल्ड खरीद,भारत में तस्करी के सबूत मिले, 14.2 किलो सोना के साथ पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या, दुबई कस्टम्स के कागजात मिले,हवाला नेटवर्क से लेनदेन, तारुण का नाम विदेशों में सोना डिक्लेयर में इस्तेमाल, कंपनी के माध्यम से जेनेवा,बैंककॉक से गोल्ड खरीद |