पुश्तैनी शिव मंदिर से सोने के आभूषण गायब,दी तहरीर

किशनी,नगर में बने पुश्तैनी शिव मंदिर में मूर्तियों से सोने के आभूषण गायब हो गए।इस मामले में एक शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर के मोहल्ला सदर बाजार निवासी पन्नालाल पुत्र नरसिंह ने पुलिस में आभूषण गायब होने की तहरीर दी है।
पन्नालाल का कहना है कि उनका एक पुश्तैनी शिव मंदिर है।जिसको उनके स्वर्गीय बाबा लल्लू सिंह ने बनवाया था।आरोप है कि इस मंदिर में राम,लक्ष्मण,सीता सोने के आभूषण पहने हुए थे,जिनका वजन 50 ग्राम था।इस मंदिर की चाभी मेरे व मेरे चाचा के पास रहती थी।उसका कहना है कि वह 13 जनवरी से मंदिर नही जा पाया था।20 फरवरी को मेरे चाचा के बेटे ने मुझे व्हाट्सप्प मैसेज करके बताया और लिखा कि आभूषण कहाँ है।मंदिर से आभूषण चोरी होने की सूचना मोहल्ले वालों को भी नही दी।मैने जब आभूषण देने को कहा तो मेरे चाचा व उनके बेटे ने आभूषण उनके पास न होने की बात कही।जबकि नियमित पूजा करने चाचा व उनका बेटा ही जाते है।पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।