सोना सस्ता, चांदी हुई महंगी
नई दिल्ली। सोने-चांदी के भाव में आज बदलाव नजर आ रहा है। आज यानी बुधवार 15 जून को सर्राफा बाजारों में सोना जहां सस्ता हुआ है, वहीं चांदी थोड़ी महंगी। चांदी जहां मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 227 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है तो वहीं, सोना 28 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता। अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5507 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 15807 रुपये सस्ती है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 28 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50619 रुपये के रेट से खुला। वहीं, चांदी 227 रुपये चढ़कर 60193 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली ।
बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार, सेंसेक्स 152 अंक टूटकर बंद
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52137 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोडऩे के बाद सोने का भाव 57351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। त्रस्ञ्ज जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 61998 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 68198 रुपये में देगा।