Going to Apologize : सांसद अधीर रंजन चैधरी ने राष्ट्रपति कहा…
नई दिल्ली। Going to Apologize : सांसद अधीर रंजन चैधरी ने राष्ट्रपति कहा… मानसून सेशन में अब तक विपक्षी दल ही महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। पहली बार बुधवार को भाजपा ने नारेबाजी की और पोस्टर लहराए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया। इसके बाद गुरुवार को इस बयान को लेकर महिला भाजपा सांसदों ने सदन में हंगामा किया।
Going to Apologize : राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर माफी मांगेंगे अधीर
हाथों में सोनिया माफी मांगें का पोस्टर लेकर उन्होंने नारेबाजी की। स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी को माफी मांगनी होगी। लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की गई। संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हो गई।
Parliament Monsoon : आप सदस्य संजय सिंह हुए निलंबित, जाने पूरी खबर
सांसद रमा देवी ने जब अधीर रंजन के बयान के बारे में बात करने पहुंची तो सोनिया ने कहा- अधीर रंजन ने माफी मांग ली है। उन्होंने सवाल किया- इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया? इस पर वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने कहा- मैडम में आपकी मदद कर सकती हूं, तो सोनिया ने पलट कर कहा- डोंट टाक टू मी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने भाजपा की महिला सांसदों को धमकाया है।
Going to Apologize : कांग्रेस नेता बोले- सोनिया को न घसीटें
हंगामे के बीच अधीर रंजन ने गुरुवार को संसद के बाहर अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार किया पर बोले- गलती से मैंने मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, अब आप मुझे फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं तो चढ़ा दीजिए। सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहा है। इधर, अधीर रंजन ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा- राष्ट्रपति से माफी मांगूंगा, पाखंडियों से नहीं।
Crores in many banks : बैंकों के पास 48 हजार करोड़ का कोई नहीं है दावेदार, जाने पूरी खबर…
मेरे बयान पर सोनिया गांधी को न घसीटा जाए। स्मृति ने सदन में कहा- कांग्रेस गरीब और आदिवासियों की विरोधी है। अपनी गलती पर माफी मांगने की जगह कांग्रेस सीनाजोरी कर रही है। सोनिया गांधी को कांग्रेस की तरफ से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने हर भारतीय नागरिक का अपमान किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में कहा- कांग्रेस ने राष्ट्रपति का नहीं, पूरे देश का अपमान किया है।
Going to Apologize : मेरी जुबान फिसल गई थी, राष्ट्रपति से माफी मांगने जाऊंगा
अधीर रंजन से बुधवार को जब मीडिया ने पूछा था कि आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, जाने नहीं दिया गया। तब उन्होंने कहा था कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे। हिंदुस्तान की ‘राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए हैं। हमारे लिए क्यों नहीं। मौजूदा सत्र में विपक्ष लगातार महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर हंगामा कर रहा है। 18 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन महंगाई को लेकर राज्यसभा में हंगामा हुआ था।