उत्तर प्रदेश

शासनादेश के खिलाफ जाकर लोकल कंपनी को ठेका

अलीगढ़ । अलीगढ़ (local company) के ग्रामीण इलाकों से 5 लाख के हेराफेरी की बात सामने आ रही है। प्रधान और सचिव ने मिली भगत करके शासनादेश के खिलाफ जाकर लोकल कंपनी (local company) को ठेका दे दिया और गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवा दी। इसके बाद इनका भुगतान भी कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।

सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि दो गांवा में प्रधान और सचिव से राशि वसूली जाएगी। इसके साथ ही अन्य गांवों की भी जांच कराई जा रही है। जहां गड़बड़ी मिली, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिए इन्हीं 13 में से किसी एक कंपनी की लाइटें खरीदकर लगानी होती हैं।

अकराबाद 5 गांवों में जब ऑडिट हुआ तो यहां गड़बड़ी मिली। इन 13 के बजाय अन्य कंपनियों की लाइटें लगी मिली। एलईडी लाइटों में जब गड़बड़ी की आशंका हुई तो उच्च अधिकारियों ने जिला प्रशासन के निर्देश पर एडीओ पंचायत और जेई विद्युत की टीम से सत्यापन कराया था। सत्यापन में अकराबाद के पांच गांवों में गड़बड़ी मिली।

जिसके बाद यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। जिसके बाद डीएम ने तत्काल आरोपी ग्राम प्रधान और सचिव से राशि की वसूली के निर्देश जारी किए हैं। वहेीं अन्य ग्राम पंचायतों में होने वाले भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button