अपराध
बकरी द्वारा लौकी की बेल खाने का आरोप लगाकर पीटा दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया !
किशनी – प्रदीप पुत्र रामऔतार बाथम निवासी धरमंगदपुर ने बताया कि उनके पड़ोसी रामू की जमीन पर लौकी की बेल लगी हुई है। वही पास में उनकी बकरी बंधी हुई थी। उनके गांव का धीरू पुत्र सुदेस सबिता ने वहां पर आकर उनसे झगडा किया ओर बकरी द्वारा लौकी की बेल खा लेने का आरोप लगाकर मारपीट की। दूसरी ओर से धीरू पुत्र सुदेश ने तहरीर दी कि उनके खेत में लौकी बोई है जिसकी फसल को प्रदीप पुत्र रामऔतार रोजाना बकरियों द्वारा चरा लेता है। जब उन्होंने रोका तो प्रदीप व मनोज पुत्रगण रामऔतार ने उनकी मारपीट की।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।