खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं ने मारी बाजी !
बिछवा: – विकासखंड सुल्तानगंज के न्याय पंचायत सिमरई के जूनियर विद्यालय पर परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने दौड़ में हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कराई। जूनियर हाई स्कूल सिमरई के खेल प्रांगण में सेवानिवृत्त अध्यापक बलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में छात्र रमन कुमार तेजपुरा स्कूल प्रथम ,ऋषि कुंजलपुर स्कूल द्वितीय, मोहित शास्त्री नगर स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में रोहित कुमार सहारा प्रथम सागर तेजपुरा द्वितीय, नवरत्न शास्त्री नगर तृतीय स्थान पर रहे।
साथी बालिका वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में विशाखा कुंजलपुर प्रथम ,शिवानी तेजपुरा द्वितीय ,सिल्फी नगला धन सिंह तृतीय। 100 मीटर की दौड़ में करीना तेजपुर प्रथम, सुहावनी शास्त्री नगर द्वितीय, अंशिका नगला गडरिया तृतीय स्थान पर रही ।साथ ही नगला कोठी की छात्रा कबड्डी में आरव व सिमरई जूनियर पूर्व माध्यमिक की टीम में अंजली ने कबड्डी प्रतियोगिता जीती। कार्यक्रम में प्रबल चौहान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ आलोक सिंह कर्मवीर शाक्य बृजेश शाक्य रूपेंद्र सिसोदिया मोहम्मद नईम हर्ष इंद्रजीत विनीत महेंद्र मनोज दुर्गेश मोहित कृष्णकांत अर्पित श्वेता बंदना के अलावा विभिन्न शिक्षक मौजूद रहे –