राज्य

मुस्लिम इंटर कॉलेज में अब कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक पढ़ेंगी छात्राएं 

किरतपुर -: नगर के प्रसिद्ध  महात्मा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मैं अब छात्रों के अलावा  छात्राओं को भी शिक्षा मिलेगी कमेटी व स्थानीय लोगों की मेहनत  लाइ रंग  कॉलेज के प्रबंधक काजी तारीक अली वह कमेटी के निर्णय के बाद अब इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक छात्राओं को भी पढ़ाया जा रहा है जिससे मुस्लिम इंटर कॉलेज मैं और ज्यादा तरक्की होगी। और आसपास के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी क्योंकि लड़कियों के स्कूल दूर होने की वजह से पेरेंट्स अपनी लड़कीयो दूर को भेजना गवारा नहीं समझ रहे थे।
                 इस फैसले को नगर के सामाजिक व्यक्ति वदूद  मकरानी ने स्वागत योग्य बताया और प्रबंधक काजी तारीक अली व मैनेजर कैप्टन मजहर नामी की जमकर तारीफ की ओर पहले भी  सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मांग की थी जो कमेटी ने निर्णय लिया के छात्रों के साथ-साथ अलग-अलग कमरों में महिला टीचर के द्वारा सभी क्लासों में लड़कियों को भी सभी तरह के  कोर्स पढ़ाया जाएगा इस मौके मोहल्ला हसनपुरा के निवासी वदूद मकरानी के साथ-साथ कई लोगों ने मुस्लिम कॉलेज में लड़कियों को पढ़ाया जाने के फैसले का स्वागत किया और कहां मुस्लिम इंटर कॉलेज की कमेटी ने जो यह काम किया बहुत ही सराहनीय है।
                इससे बच्चों को शिक्षा भरपूर मिलेगी और कहीं दूर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी स्कूल में और तरक्की होगी इस योजना के लिए मुस्लिम इंटर कॉलेज से पढ़कर निकले स्टूडेंट सउद मकरानी, सलमान मकरानी, सैयद रिफत अली, सैयद रियासत अली सोलत मकरानी अनस मकरानी जीशान मकरानी एडवोकेट शेख खालिद उर्फ मोनू पूर्व सभासद साकिब उबेद खान खुलूद मकरानी रियाज मकरानी अंडे वाले अलकमा मकरानी इमरान मकरान  मकसूद मकरानी  दाऊद  मकरानी मुस्तकीम मकरानी उर्फ बाबा कसिम मकरानी सैयद सिब्बत अली इंतेसार मकरानी   जकी अंसारी लोगों ने इस योजना का भव्य स्वागत किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button