मेला देखने गई युवती से छेड़खानी,खींचा दुपट्टा, विरोध करने पर बहन-बहनोई और पीनता को पीटा !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी – फतेहपुर ) – एक युवती अपने परिवार के साथ बहन की ससुराल के गांव में जाकर मेल को देखने गई थी l मेला देखने के दौरान गांव के कुछ युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी l दुपट्टा खींच लिया l युवती ने अपने परिवार जनों से पूरी बात बताई तो युवती के बहन बहनोई युवकों के घर शिकायत करने जा रहे थे l सभी युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर तीनों की जमकर पिटाई कर दी l जिसका किसी व्यक्ति में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया l पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है l सोशल मीडिया में मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी करने पर मालूम पड़ा किया वीडियो थरियाव क्षेत्र के गांव का है l वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से युवकों के द्वारा पीड़िता युवती उसके बहन व बहनोई की जमकर पिटाई की जा रही है l
थरियाव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक पिता ने थाना पुलिस को तहरीर दिया कि वह अपनी बेटी की ससुराल परिवार के साथ गए थे l वहां पर गांव में मेला लगा था तो उसकी बेटी मेला देखने गई थी l मेले में गांव के ही घनश्याम,सोनू लोधी और छोटू लोधी ने बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी l बेटी के विरोध करने पर दुपट्टा खींच कर अश्लील हरकत करने लगे l
बेटी ने घर जाकर जानकारी दिया तो दामाद और बेटी युवकों के घर शिकायत करने जा रहे थे तभी युवकों ने अपने साथियों के साथ मेरे दामाद के घर के बाहर आकर मारपीट शुरू कर दिया l मारपीट में दामाद और दोनों बेटियों को चोट आई है l इस मामले में पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l थाना प्रभारी रणजीत बहादुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है l