कॉलेज आते जाते की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
कानपुर: कल्याणपुर में बीए की छात्रा से आए दिन छेड़छाड़ के मामले में शनिवार को पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कई वर्षों बाद मलवां स्टेशन में खड़ी होगी इंटरसिटी ट्रेन – नकुल पटेल*
इलाके में रहने वाले अधिवक्ता ने बताया कि उनकी बेटी यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट इयर की छात्रा है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी में विधि छात्र कल्याणपुर खुर्द निवासी सूर्यप्रताप सिंह, उसका साथी गूबा गार्डेन के पास किराये पर (मूल रूप से दिल्ली) रहने वाला कुनाल सिंह राठौर व काकादेव निवासी बीबीए फर्स्ट ईयर का छात्र कृष्ण सिंह उससे आए दिन राह चलते छेड़छाड़ करते थे।
विरोध करने पर धमकाते थे। बीते 20 सितंबर को भी कॉलेज जाते वक्त रास्ते में कमेंट किया। पीड़िता ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने शनिवार की रात तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।