punjabखेती - बारी

धान की बिजाई करते समय करंट लगने से छात्रा की मौत!

Punjab;फिरोजपुर जिले के गांव नवा किला में सुबह खेतों में धान बिजाई कर रही 11वीं की छात्रा (14) की करंट लगने से मौत हो गई। स्कूल में गर्मियों की छुट्टी हैए इसीलिए मां-बाप संग खेत में धान लगाने की मजदूरी कर रही थी। गांव के सरपंच रणधीर सिंह ने बताया कि पंजाब में धान बिजाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गांव नवा किला में भी धान की बिजाई करते समय करंट लगने से छात्रा प्रवीण कौर की मौत हो गई।

भारतीय सीमा से पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक!

प्रवीण गांव कर्मा के सरकारी स्कूल में 11वीं की छात्रा है। गर्मी की छुट्टियों में अपने मां-बाप संग खेत में धान लगाने की मजदूरी कर रही थी। सुबह नौ बजे धान लगाते समय प्यास लगने पर ट्यूबवेल पर पानी पीने गई थी। अचानक वहां बिजली के खंबे से लगी तार में हाथ लग गई और बुरी तरह झुलस गई। उसे तुरंत फिरोजपुर के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

15 दिन में शादी नहीं की शादी तो प्रेमी पर होगी कानूनी कार्रवाई

परिवारिक सदस्यों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। दो बहनें और एक भाई है जो अभी छोटे हैं और परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है, उनकी मदद की जाए। बिजली के खंभे से करंट आने का मतलब बिजली विभाग की मुलाजिमों की लापरवाही है। बिजली विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा दे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button