बिहार

नीतीश कुमार र(Nitish Kumar) के खिलाफ गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा,

नई दिल्ली/पटना. बिहार में एनडीए से नाता तोड़ कर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार(Nitish Kumar)  को पीएम मैटेरियल कहे जाने पर हमला बोला है.  गिरिराज सिंह ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि वो (नीतीश कुमार) जीवन के उस लक्ष्य की ओर जाना चाहते हैं कि दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह आखिरी बार सीएम बने हैं, इसके बाद वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.

राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश और बिहार की जनता की इस पर नज़र है. यह अवसरवादिता की पराकाष्ठा है.

उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के तिरंगा वाला डीपी नहीं बदले जाने पर भी हमला बोला. उन्होंने इन दोनों के ट्विटर प्रोफाइल पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘और यहां तिरंगा कब लगेगा?’. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में तिरंगा नहीं लगाया है जिसको लेकर गिरिराज सिंह ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया में जो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं वो देश को कमजोर कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर प्रहार पर कहा कि देश की राजनीति में कई राज्य हैं जहां परिवारवाद है. उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा कि परिवारवाद ने बिहार को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस की जवानी से परिवारवाद था, लेकिन बीच के कालखंड में इसका वीभत्स रूप दिखा.

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button