Gionee A1 प्लस हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 20MP का फ्रंट कैमरा और 4550mAh की बैटरी
जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन जियोनी ए1 प्लस भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें 4550 mAh की बैटरी और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जियोनी ए1 की तरह ही जियोनी ए1 प्लस को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने भारत में जियोनी ए1को मार्च में लॉन्च किया था।
जियोनी ए1 प्लस की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के साथ दिया गया है।
फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2.6GHz मीडियाटेक हीलियो P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0 और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 4550mAh की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।