uncategrized
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों ही उन्होंने प्रचार समिति से इस्तीफा दिया था. बताया जा रहा है, पार्टी के नेता उन्हें काफी दिनों से मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आज आखिरकार उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा सौंप दिया. बताया जा रहा है कि अपने इस्तीफे में उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा है कि वह अपने करीबी नेताओं से घिरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल अपने ईर्द-गिर्द अनुभवहीन नेताओं को रखते हैं