बडी खबरें
थाना घिरोर पुलिस ने पांच अभियुक्त किये गिरफ्तार शांति भंग में चालान कर भेज न्यायालय

घिरोर मैनपुरी:आपको बताते चलें कि थाना घिरोर उपनिरीक्षक सुग्रीव सिंह ने हमराह के साथ पांच अभियुक्तों को शांत भांग की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जिन्होंने अपने नाम निलेश पुत्र दीवान सिंह ग्राम अबु तुर्रा थाना जसराना जिला फिरोजाबाद व लव कुश पुत्र छोटेलाल निवासी रामनगर थाना घिरोर जिला मैनपुरी जितेंद्र पुत्र रामौतार निवासी बमरोली थाना घिरोर जिला मैनपुरी विनोद पुत्र जगदीश मोहल्ला डालगंज थाना घिरोर जिला मैनपुरी सुमेंद्र पुत्र धर्मेंद्र निवासी मोहल्ला डालगंज थाना घिरोर जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया.