प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यव्यापार

स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट के रडार पर घी-तेल करोबारी

जोधपुर । घी-तेल के कारोबार (Ghee-oil dealer) में जीएसटी चोरी करने वाले जोधपुर के कारोबारी (Ghee-oil dealer) स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट के रडार पर है, क्योंकि इन पर स्थानीय टीमों के साथ-साथ जयपुर मुख्यालय से भी तकनीक के जरिए नजर रखी जा रही है। फर्मों से रिकॉर्ड जब्त करने के साथ ही फिजिकल स्टॉक का रिकॉर्ड भी लिया।

फर्मों के अकाउंट्स से मिलान व स्टॉक की वैल्युशन इत्यादि प्रक्रिया शुरू की गई। जोधपुर में तीन दिन पहले भी एक अन्य घी-तेल कारोबारी के ठिकानों पर भी विभागीय टीमों ने छानबीन की थी। इन फर्मों के रिकॉर्ड की विस्तृत जांच में जीएसटी चोरी से जुड़े बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जोधपुर मंडी में घी-तेल का कारोबार करने वाली दो फर्म के बारे में कुछ शिकायतें मुख्यालय तक पहुंची थी। इनकी टेक्निकल जांच में भी शिकायत की पुष्टि होने के संकेत सामने आए। इसके बाद कल देर रात तक दोनों के यहां जांच का दौर चला। इन दोनों ही फर्मों के बीच आपसी लेनदेन होने के तथ्य भी सामने आए हैं जयपुर स्टेट जीएसटी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button