प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाजियाबाद की बेटी ने तोड़ी पुरानी परंपरा

गाजियाबाद। गाजियाबाद (old tradition) में सेक्टर-3 राजेंद्रनगर निवासी मेरठ से बीटेक कर रही खुशी की शादी गाजियाबाद के भोपुरा निवासी (old tradition) शिवम से तय हुई है।

10 साल पहले मामा की शादी हुई तब मामी नागपुर में घुड़चढ़ी पर बैठी थीं। परंपरा अच्छी लगी। खुशी ने भी मन में ठान लिया था कि जब शादी होगी तो वो भी घोड़ी पर बैठेंगी।

घोड़ी पर बैठी और पूरी की घुड़चढ़ी की परंपरा

मन की बात खुशी ने पिता को बताई। पिता ने अन्य परिजनों और रिश्तेदारों से चर्चा की और बेटी की खुशी को पूरा करने के लिए पिता ने रजामंदी दे दी। घोड़ी पर बैठा देख बेटी को हर कोई चौंक गया। घरवाले और रिश्तेदार खूब नाचे। और इस नई परंपरा का स्वागत किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button