main slideउत्तर प्रदेश

जीजीआईसी की छात्राओं ने तहसील व थाने का किया भ्रमण !

किशनी- बुधवार को स्वामी सदानन्द राजकीय कन्या बिद्यालय की दो दर्जन से ज्यादा छात्राये थाने पहुंचीं। उनके साथ बिद्यालय की शिक्षिकायें भी थीं। बिद्यालय की प्रधानाचार्य मीना सक्सेना ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को एक प्रार्थनापत्र देकर कहा कि स्टूडैंट पुलिस कैडेट्स कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नौ की छात्राओं का तहसील भ्रमण का कार्यक्रम निश्चित किया गया है। सभी ने थाना व तहसील भ्रमण की अनुमति पुलिस से मांगी।

एसडीएम ने दी कई उपयोगी जानकारी,पुलिस ने छात्राओं को दिए टिप्स

इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने खुशी खुशी उनको तहसील भ्रमण की अनुमति देदी।छात्राओं से प्राभारी निरीक्षक ने कहा कि आप अपने आप को असहाय न समझे।किसी भी प्रकार की उनके साथ की जा रही घटना की जानकारी तुरंत दे उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।उसके बाद छात्राओं को थाने के अंदर व बाहर भ्रमण करवाया।सभी छात्राएं तहसील पर पहुंचीं जहां एसडीएम राम नारायण,तहसीलदार विशाल सिंह यादव ने उनको अपने अधिकारों के बारे में बताया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button