राष्ट्रीय
‘किसी भी कार्रवाई पर संकोच नहीं करेंगे जनरल मनोज पांडे

दिल्ली :भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि देश की सुरक्षा न तो आउटसोर्स (बाहर से सेवाएं लेना) की जा सकती है और न ही यह दूसरों की उदारता पर निर्भर रह सकती है. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के नौवें नेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव में डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की अहमियत पर जोर देते हुए जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि अपनी क्षमताओं के विकास की बात करें तो हम अहम टेक्नोलॉजी इंपोर्ट (आयात) कर रहे हैं और उन देशों पर निर्भर हैं जिनके पास ये हैं. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने भारत के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय हितों पर आंच नहीं आने देंगे. देश विरोधी ताकतों को खत्म करने के लिए किसी भी कड़े कदम को उठाने से नहीं हिचकेंगे. सेना और देश युद्ध में जाने से नहीं हिचकिचाएगा.’