गहलोत के चुप्पी पर भी नहीं आ रहा पायलट को तरस,जमकर साधा निशाना

राजस्थान:राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनावों को लेकर जोर आजमाइश कर रही है जहां प्रदेश के सभी विधायकों से फीडबैक लिया जा रहा है लेकिन इधर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. दरअसल पायलट के अनशन के बाद से आलाकमान और सीएम अशोक गहलोत ने चुप्पी साध रखी है और गहलोत गुट के विधायक भी उस तरह से हमलावर नहीं हैं. इधर पायलट ने अनशन के 7 दिन बीत जाने के बाद एक बार फिर कार्रवाई नहीं होने की बात कही जिसको लेकर माना जा रहा है कि अब पायलट की लड़ाई की दिशा चुनावों को देखते हुए बदल गई है. पायलट ने सोमवार को कहा कि हमनें जनता से वादे किए थे और अब जब वह पूरे नहीं हुए तो किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे. भ्रष्टाचार के मामलों पर 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं होने का मुद्दा उठाया. पायलट ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे परजमकर निशाना साधा .