GDP को लेकर केंद्र का पहला अनुमान 21 में आएगी 7.7 फीसदी की गिरावट

देशभर में फैली महामारी के बीच इकोनॉमी में काफी गिरावट देखने को मिली है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय का अनुमान है कि फाइनेंशियल इयर 2020-21 में देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 7.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. एनएसओ की ओर से राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान जारी किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 134.50 लाख करोड़ रुपए रहेगी.एनएसओ की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 145.66 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस प्रकार जीडीपी में इस साल 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी. वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी 4.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी.
वर्ल्ड बैंक ने जारी किया अनुमान आपको बता दें कुछ दिन पहले वर्ल्ड बैंक ने यह अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में 9.6 फीसदी की गिरावट आएगी. अर्थव्यवस्था मे आयी गिरावट घरेलू खर्चों और निजी निवेश में बढ़ती कमी को दर्शाता है. इसके अलावा इंडिया रेटिंग्स ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट के अपने अनुमान को घटाकर 7.8 फीसद कर दिया था. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 11.8 फीसद गिरावट का अनुमान लगाया था.