गौतम बुद्ध ने दिया अहिंसा और शांति का संदेश !
बिछवां – तथागत भगवान गौतम बुद्ध ने समाज को अहिंसा और शांति का संदेश दिया है। बौद्ध कथा से लोगों को शिक्षा मिलती है कि हमें संघर्ष से भागना नहीं चाहिए बल्कि शांति भाव से उसका मुकाबला करना चाहिए व विकास के नवीन अवसरों की ओर बढ़ना चाहिए। यह बात सपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने क्षेत्र के गांव किन्हावर में बौद्ध कथा का फीता काटकर कथा का शुभारंभ करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बौद्ध कथा अकादमिक लक्ष्यों के अलावा जीवन को सम्रद्धि बनाती है और जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। बौद्ध कथा सुनने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने बुद्ध की जन्मस्थली व उनके कर्म के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कमलेश शाक्य, अवनीश शाक्य, रामसहाय, नीरज, शीलेंद्र बाबू, श्यामकरन शाक्य, संतराम यादव, देव सिंह, जहान सिंह, महेश चंन्द्र शाक्य, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद थे।