बेसहारा गौवंश को पहुंचाया गौशाला !
एलाऊ/मैनपुरी – किसानों के लिए परेशानी का सबब बने बेसहारा गौवंश को पकड़ कर गौशाला भिजबाया गया। बेसहारा गौवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बीडीओ जागीर के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक गौवंश को पकड़ कर क्षेत्रीय गौशाला में भिजबाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक जागीर क्षेत्र के आसपास के गावों में काफ़ी संख्या में बेसहारा गौवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीण बेसहारा गोवंशो की बजह से रात भर खेतो पर रखबाली करते है। बेसहारा गोवंशो से निजात दिलाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप इन बेसहारा गोवंशो को गौशाला में रखने के आदेश है।
इसी क्रम में बीडीओ जागीर दिनेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिव व सफाई कर्मचारियों ने एक साथ ग्राम अजीतगंज में पहुंच कर ग्राम से लगभग पांच दर्जन से अधिक गौवंश को रामलीला मैदान में एकत्र कर पकड़कर क्षेत्रीय गौशाला मलिकपुर, हथपऊ,गदाईपुर मे भेजा गया। बीडीयो जागीर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गौवंश के लिए गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गौवंश के गौशाला में पहुंचने से किसानों को गौवंश से राहत मिलेगी। ग्राम पंचायत सचिव नीरज सिंह, राजेश कुमार, कृष्ण मुरारी लाल, राहुल, रामआसरे, दर्शन यादव, रोहित जौहरी, अमित यादव, अवधेश कुमार, रामशरण, रविन्द्र, मुकेश, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।