main slideउत्तर प्रदेश

करीमगंज में गौकशौ ने की एक गाय की निर्मम हत्या

बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज में जलिया वाले बाग( शमशान )में गौकशौ ने एक गाय की हत्या कर दी साथी उसके मास को निकाल ले गए जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची वहां पड़े लकड़ी के टुकड़े के साथ प्लास्टिक की पन्नी व अन्य सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अन्य बचे हुये गाय की अवशेषों खाल आदि को जमीन के अंदर दफन करा दिया।
बुधवार को दोपहर गांव के कुछ लोग पीपल के वृक्ष के नीचे साफ सफाई करने के लिए झाडू लगाने पहुंचे तो वहां एक गाय का सिर कटा हुआ मिला अन्य गांव के लोग वहां पहुंचे आसपास देखा तो एक जगह गाय की खाल जो लगभग 4 से 5 दिन पहले गाय की उतारी गई होगी साथ ही एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा जिस पर रखकर जानवरों के मास को काटा जाता है साथ ही एक प्लास्टिक के डिब्बे का ढक्कन रस्सी इसके साथ ही एक प्लास्टिक की पन्नी भी काफी बड़ी बरामद हुई है मामले की सूचना पर थाना अध्यक्ष अमित सिंह उप निरीक्षक देवदत्त के साथ तहसीलदार मैनपुरी राजकमल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस उसके अवशेषों को थाने ले आई साथ ही अन्य अवशेषों को जमीन में दफन करा दिया क्षेत्रीय पशु डॉक्टर से अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मामले में गौकशी सम्बन्धी जो भी धाराएं वनेगी उन्ही के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा साथ ही गौकसी करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामले की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश शाक्य गोकशी की सूचना पर गांव पहुंचे साथी घटनास्थल का भी जायजा लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button