गैस रिसाव (Gas leak )में घायल लोग अस्पताल में भर्ती

अम्मान: जॉर्डन में सोमवार को एक बड़ी घटना घटी. देश के दक्षिणी बंदरगाह में जहरीली गैस के रिसाव (Gas leak ) की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि इस घटना में सैकड़ों लोग घायल हो गए. एक जानकारी के अनुसार गैस के रिसाव से अब तक 234 लोग बीमार पड़ चुके हैं. समाचार एजेंसी एपी के हवाले से यह जानकारी सामने आई.
गैस रिसाव की यह घटना जॉर्डन के अकाबा शहर में हुई. एक रिपोर्ट के अनुसार गैस टैंक को ले जाते समय गैस रिसाव की घटना हुई. सरकारी ‘जॉर्डन टीवी’ के मुताबिक लोक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि गैस टैंक की ढुलाई के समय यह रिसाव हुआ. टैंकर में किस तरह की सामग्री रखी हुई थी इस बारे में पता नहीं चल पाया है.
निदेशालय ने कहा कि प्रशासन ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के बाद इलाके को सील कर दिया है. रिसाव की जांच के लिए विशेषज्ञ भेजे गए हैं. राज्य के टीवी चैनल अल ममलका के अनुसार इस समय 199 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.