व्यापार
गैस सिलेंडर के दाम बढ़े(सिलेंडर)
सिलेंडर: एक फरवरी को आज तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (सिलेंडर) के दाम बढ़ा दिए हैं. अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर 14 रुपये महंगा मिलेगा. पिछले महीने 1.50 रुपये दाम बढ़े थे. नई कीमतें आज से ही लागू हो जाएंगी. दरअसल, लंबे विंटर सीजन के चलते डिमांड बढ़ी है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें भी प्रभावित हुई हैं. हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस के दाम 30 अगस्त, 2023 से नहीं बदले हैं. उधर, एयरलाइंस के लिए राहत भरी खबर है.
हवाई ईंधन सस्ता
जी हां, सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आज हवाई ईंधन के दाम घटा दिए हैं. कीमतों में करीब 1221 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती की गई है. लगातार चौथी कटौती से हवाई किराये में कमी आने की उम्मीद है. नई दरें आज से लागू हो जाएंगी.