गांव के अंदर गंदगी का अंबार सफाई कर्मी नदारद !
विचार सूचक – राजू गोस्वामी – फतेहपुर यूपी के फतेहपुर जनपद के विकास खंड देवमई क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मकरंदपुर गांव में इन दिनों सफाई कर्मी की उदासीनता तथा लापरवाही के चलते गांव के अंदर गंदगी का साम्राज्य छाया हुआ है जिसके चलते गंदगी से पनपने वाली बीमारियों से संचारी रोग फैलने की संभावनाएं अधिक नजर आ रही हैं जहां एक ओर कुछ ही दिनों में बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की जा रही है जिससे जल निकासी ना हो पाने के चलते गंदगी तथा जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ेगा ,ग्रामीणों के अनुसार सफाई कर्मचारी बदन सिंह काफी अर्से से गांव में नजर नहीं आ रहा है शिकायत करने पर अपनी ऊंची रसूख व पहुंच का हवाला ग्रामीणों को दे देता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार जाएं को स्वच्छता के प्रति बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही है वही उपरोक्त गांव मिर्जापुर मकरंदपुर में स्वच्छता के नाम पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।