गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर कलश यात्रा के साथ विराजमान हुए गणपति बप्पा
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):बिछवा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न जगह भगवान गणेश की प्रतिमा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधि विधान से स्थापित कराई गई।क्षेत्र के गांव इन्नी खेड़ा में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई भगवान गणेश की शुभ यात्रा निकाली गई बाद में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित कराई गई। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज चारों तरफ सनातन धर्म की पताका फहराने लगी है।
अनुपम शाक्य लालपुर पहुंच कर श्रीमती पुष्पा देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
साथ ही सुख समृद्धि के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर पूजा अर्चना करें इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद तोमर बॉबी मिश्रा विशंभर तिवारी मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा अखंड प्रताप एपी दादा अशोक चौहान विनीत चौहान सुनील चौहान शिव कुमार के शिवम शाक्य अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। कस्बा बिछवा में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ऋषभ मिश्रा प्रदीप मिश्रा नेत्रपाल मिश्रा दक्ष मिश्रा के साथ शिव मंदिर बिछवा पर अनंत मिश्रा व अन्य लोगों के सहयोग से गणेश जी की स्थापना कराई गई। जगतपुर में धीरेंद्र सिंह द्वारा गणेश जी की स्थापना कराई गई।