राज्य

गैंगस्टर ने कोर्ट परिसर में लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे  (गैंगस्टर)

बेलगावी:कर्नाटक में बेलगावी की एक कोर्ट में बुधवार को बड़ा हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला। जेल में बंद जयेश पुजारी नाम के एक गैंगस्टर ने अदालत परिसर में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के बाद कई वकील और लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने कथित तौर पर गैंगस्टर  (गैंगस्टर) के साथ धक्का मुक्की की। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि गैंगस्टर ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे क्यों लगाए।
कौन है गैंगस्टर?
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर जयेश पुजारी हिंडालगा स्थित केंद्रीय कारागार में बंद है। उसे 2018 में दर्ज एक मामले के संबंध में सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था। तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आलोक कुमार को कथित तौर पर धमकी देने के बाद यह मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा गैंगस्टर पुजारी दोहरे हत्याकांड में भी दोषी है।

कैसे हुई घटना?
पुलिस के मुताबिक, जब गैंगस्टर जयेश पुजारी को पेशी के लिए अदालत में ले जाया जा रहा था तभी उसने परिसर के अंदर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। ऐसे में पुलिस ने उसे दबोचा और थाने ले आए। पुलिस ने कहा कि फुटेज में दिखाया गया है कि उस पर कथित रूप से हमला किया गया लेकिन क्या वास्तव में उस पर हमला हुआ गया था इसकी जांच हो रही है। चोट का कोई निशान साफ साफ नहीं दिख रहा है।
गैंगस्टर ने गडकरी के कार्यालय में भी धमकी दी थी
पुलिस ने बताया है कि इस घटना को लेकर गैंगस्टर पुजारी के खिलाफ धारा 295 ए और धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर जयेश पुजारी ने पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में फिरौती की मांग करते हुए धमकी भरे फोन किए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button